महराजगंज: नौतनवा कस्बे में संचालित अवैध कैसिनो का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार, इंडियन और नेपाली करंसी बरामद

यूपी के महराजगंज जनपद की नौतनवा पुलिस ने एक मकान में चल रहे अवैध कैसिनो को छापेमारी के बाद सील कर दिया। दर्जन भर जुआरी गिरफ्तार किये गये और मौके से भारतीय और नेपाली नोट बरामद हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 October 2022, 4:11 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नौतनवा पुलिस यहां एक मकान में अवैध रूप से संचालित किये जा रहे कैसिनो पर छापेमारी कर वहां जुआ खेल रहे दर्जन भर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। कैसिनो को सील कर दिया गया है। मौके से शराब की बोतलों के साथ भारतीय और नेपाली नोट बरामद किये गये। 

लिस की इस कार्रवाई से नौतनवा कस्बे में हड़कंप मच गया। पुलिस छापेमारी के दौरान लोगों को पता चला कि नौतनवा कस्बे में अवैध रूप से कैसिनो भी चल रहा था। छापेमारी के दौरान ताश की गड्डियां, कैसिनो की गोटियां, शराब की बोतलें समेत नगदी भी बरामद की गई। 

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा और दशहरा मेला में जनता से दुर्व्यवहार, फायर सर्विस में तैनात कांस्टेबल सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में सीओ नौतनवा अनुज सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कस्बे में अवैध रूप से कैसिनों चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने सादे कपड़ों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कैसिनों खेलते हुए 11 लोग गिरफ्तार किए गए। 

यह भी पढ़ें: बृजमनगंज में धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब, बैठकर पीते नजर आए लोग, वीडियो वायरल

पुलिस ने मौके से भारत और नेपाल के नोट भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया है।

Published : 
  • 6 October 2022, 4:11 PM IST

Related News

No related posts found.