

महराजगंज जनपद के भिटौली थाना क्षेत्र के अगया में एक बिजली के पोल पर एक युवक चढ़ गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
भिटौली (महराजगंज): थाना क्षेत्र अंतर्गत भिटौली के अगया में एक युवक शनिवार की शाम सात बजे करीब बिजली के पोल पर चढ़ गया। आनन-फानन में वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
अभी पब्लिक कुछ समझ पाती कि युवक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। बिजली के पोल पर वह काफी देर तक लटका रहा। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि अज्ञात युवक की बिजली के पोल पर चढ़ने से करंट की चपेट में आने पर उसकी मृत्यु हो गई है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक की पहचान के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।