महराजगंज: विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका चेयरमैन ने पूर्व मंत्री की मौजूदगी में किया पौधारोपण, लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील

डीएन संवाददाता

महराजगंज में विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर नगर पालिका चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की मौजूदगी में पौधारोपण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद महराजगंज की नवनिर्वाचित चेयरमैन डॉक्टर पुष्पलता मंगल ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण के साथ व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने की भी अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर जिले के सभी नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों और चेयरमैनों ने पौधारोपण किया। 

इसके पश्चात विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ईओ और नगर पालिका चेयरमैन को पर्यावरण संरक्षण की ऑनलाइन शपथ दिलायी।  

महराजगंज नगर पालिका की चेयरमैन डॉक्टर पुष्पलता मंगल ने पूर्व मंत्री सुशील कुमार टि‍बडे़वाल, निर्मेष मंगल और श्रवण पटेल की मौजूदगी में पुरानी तहसील में पौधरोपण किया।

इस मौके पर चेयरमैन पुष्पलता मंगल ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है और पेड़ सिर्फ लगा देने भर से नहीं होते। वृक्षारोपण के बाद पेड़ों की देख-रेख भी बेहद जरूरी होती है। इस दौरान सभी वार्डो के सभासदगण और नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार