टिकट की चाह में “पंकज चौधरी-धर्मवीर पटेल.. जिंदाबाद” के लगे महराजगंज में नारे
जब से डाइनामाइट न्यूज़ ने इस बात का खुलासा किया है कि शहर के प्रथम नागरिक की ‘सौ करोड़ के सालाना बजट’ वाली ‘चमकदार कुर्सी’ पर सिसवा के भाजपाई विधायक प्रेम सागर पटेल ने अपने बड़े बेटे धर्मवीर पटेल का दावा ठोका है तब से यहां के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गये हैं। इसी की पड़ताल करती डाइनामाइट न्यूज़ यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..