महराजगंजः कोर्ट के आदेश पर नौतनवा थाने पर 7 नामजद व 2 पर केस दर्ज

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाने पर कोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेते हुए 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2024, 6:58 PM IST
google-preferred

महराजगंजः नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया बाजार निवासी एक युवक को घर में घुसकर जमकर पिटाई की गई थी। 8 जून 2024 को हुई इस घटना के बाद जब पीड़ित युवक अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसे ही जेल भेज दिया। यही नहीं पुलिस द्वारा एक्सरे वगैरह भी नहीं कराया गया। पीड़ित ने जेल से छूटने के बाद कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए सात लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया। 

जानें पूरा मामला 
पीडित आर्यन जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी ग्राम बैरिया थाना नौतनवा ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि गांव के कुछ दबंगों ने घर में घुसकर मुझे व मेरी मां को मारा पीटा। दाहिने हाथ की हड्डी फैक्चर हो गई तथा दाहिने पैर व बाएं पैर में काफी चोटें आईं। बचाने आए मैनुउद्दीन व मेरी मां नीलम की भी पिटाई की। पुलिस ने भी हम लोगों पर ही कार्रवाई की। 

यह बने अभियुक्त 
कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त विशाल अग्रहरी (28 वर्ष) पुत्र धुपचंद, संतोष मोदनवाल (32 वर्ष) पुत्र रामजी, अजय गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र भगवन्त, धर्मपाल गुप्ता उर्फ बिल्लू (26 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत, किशोर गुप्ता (45 वर्ष) पुत्र रामआसरे, राजेंद्र अग्रहरी (32 वर्ष) पुत्र त्रियुगी, लक्की उर्फ अखिलेन्द्र नाथ मिश्रा (28 वर्ष) पुत्र शैलेंद्रनाथ मिश्रा निवासीगण बैरिया बाजार के अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों पर नौतनवा थाने पर केस दर्ज किया गया है।

अभियुक्तों पर धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, 354, 452 व धारा 156 (3) सीआरपीसी/175 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।