महराजगंजः कोर्ट के आदेश पर नौतनवा थाने पर 7 नामजद व 2 पर केस दर्ज

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाने पर कोर्ट के आदेश को संज्ञान में लेते हुए 9 आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कोर्ट महराजगंज
कोर्ट महराजगंज


महराजगंजः नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया बाजार निवासी एक युवक को घर में घुसकर जमकर पिटाई की गई थी। 8 जून 2024 को हुई इस घटना के बाद जब पीड़ित युवक अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने उल्टा उसे ही जेल भेज दिया। यही नहीं पुलिस द्वारा एक्सरे वगैरह भी नहीं कराया गया। पीड़ित ने जेल से छूटने के बाद कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए सात लोगों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया। 

जानें पूरा मामला 
पीडित आर्यन जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी ग्राम बैरिया थाना नौतनवा ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि गांव के कुछ दबंगों ने घर में घुसकर मुझे व मेरी मां को मारा पीटा। दाहिने हाथ की हड्डी फैक्चर हो गई तथा दाहिने पैर व बाएं पैर में काफी चोटें आईं। बचाने आए मैनुउद्दीन व मेरी मां नीलम की भी पिटाई की। पुलिस ने भी हम लोगों पर ही कार्रवाई की। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः NDPS Act गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट ने सुनाई ये सजा

यह बने अभियुक्त 
कोर्ट के आदेश पर अभियुक्त विशाल अग्रहरी (28 वर्ष) पुत्र धुपचंद, संतोष मोदनवाल (32 वर्ष) पुत्र रामजी, अजय गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र भगवन्त, धर्मपाल गुप्ता उर्फ बिल्लू (26 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत, किशोर गुप्ता (45 वर्ष) पुत्र रामआसरे, राजेंद्र अग्रहरी (32 वर्ष) पुत्र त्रियुगी, लक्की उर्फ अखिलेन्द्र नाथ मिश्रा (28 वर्ष) पुत्र शैलेंद्रनाथ मिश्रा निवासीगण बैरिया बाजार के अलावा दो अन्य अज्ञात लोगों पर नौतनवा थाने पर केस दर्ज किया गया है।

अभियुक्तों पर धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, 354, 452 व धारा 156 (3) सीआरपीसी/175 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, तार गिरने से कई लोग घायल










संबंधित समाचार