महराजगंज: भिटौली के दुर्गा मंदिर से माता की नथिया चोरी, मौके पर पहुंची पुलिस, किसान की पत्नी ने पहनाई नई नथिया

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के भिटौली स्थित दुर्गा मंदिर से मां की नथिया चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मौके पर पुलिस पहुंची है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नथिया पहनाती सुशीला
नथिया पहनाती सुशीला


भिटौली (महराजगंज): महराजगंज जनपद के भिटौली स्थित दुर्गा मंदिर से मां की नथिया चोरी का मामला प्रकाश में आया है। शनिवार की शाम करीब चार बजे जब पुजारी ने मंदिर की सफाई करनी शुरू की तो देखा कि मां की नाक से नथिया गायब है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार भिटौली बाजार स्थित दुर्गा मंदिर पर शनिवार की शाम पुजारी राधेश्याम मंदिर की साफ सफाई कर रहे थे। सफाई करते-करते जब माता की ओर गए तो उन्होंने देखा कि नथिया गायब है। पुजारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें | दीपों से जगमगाया दुर्गा मंदिर, शतचंडी महायज्ञ में दीपक के महत्व को भक्तों ने समझा, जानें जीवन में कैसे खुशहाली का प्रतीक है रोशनी

मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुटी है। इसकी जानकारी स्थानीय निवासी विनोद यादव व उनकी पत्नी सुशीला यादव को हुई तो उन्होंने दुकान से नई नथिया खरीदी और मंदिर पहुंचे। उन्होंने पुजारी से नथिया पहनाने का आग्रह किया।

मौके पर पहुंची पुलिस

पुजारी राधेश्याम तिवारी ने पूजन अर्चन कर विधि विधान से दुर्गा मां को नई नथिया पहनाई। बता दें कि विनोद एक प्रगतिशील किसान हैं। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: पशुचिकित्सा अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, कमरे में मिली लाश










संबंधित समाचार