Maharajganj: इलाज के दौरान प्रसूता की मौत, डॉक्टर पर दर्ज हुआ केस
पुरंदरपुर क्षेत्र में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। अप्रशिक्षित डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से फिर एक प्रसूता की जान चली गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर क्षेत्र में डॉक्टरों की लापरवाही और स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से एक प्रसूता की फिर जान चली गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा किया। डॉक्टर के ऊपर कारवाई की मांग करने लगे जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
स्थानीय कुछ लोगों के समझाने-बुझाने पर परिजन माने तब जाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ़ संबन्धित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया लेकिन घटना के बाद से ही डॉक्टर फरार चल रहा है।
कैसे घटी घटना
मामला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट अस्पताल मंजरी का है। जहां कल दोपहर में बेलवा ख़ुर्द निवासी श्यामू चौहान अपनी पत्नी शीतला चौहान के डिलिवरी के मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने देखने के बाद बताया कि बच्चे के गले में नाड़ा फंसा हुआ है, तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा।
जिसके बाद हम लोगों ने ऑपरेशन को मान गए और पैसा जमा कर दिया। 3 बजे के करीब ऑपरेशन से बच्ची हुई लेकिन महिला से परिजनों को मिलने नहीं दिया गया और तबीयत सीरीयस कहकर डॉक्टर अपनी गाड़ी में ड्राइवर के साथ महिला को लेकर गोरखपुर एक निजी अस्पताल में भेज दिया और खुद फ़रार हो गया। बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अस्पताल के कमरों में मरीज नहीं कुत्ते आ रहे नजर, अव्यवस्था और परेशानियों को प्रशासन कर रही अनदेखा
शव लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन
गुस्साए परिजनों ने महिला का शव लेकर अस्पताल पहुंचे और शव रखकर जमकर हंगामा किया और डाक्टर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। स्थानीय लोगों के समझाने पर देर रात परिजन माने फिर शव को पीएम के लिए भेजा गया।
इससे पहले भी कई बार घटना
इससे पहले ही अभी हाल में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की थी। इस मामले में आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने जेल भेज दिया था।
स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ा सवाल?
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ड्यूटी कर घर वापस आ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर की कार पेड़ से टकराई, दो घायल
बता दें कि मोहनापुर के इस मंजरी हॉस्पिटल पर ऑपरेशन करने का अधिकार अस्पताल को है या नहीं? महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई?क्या अस्पताल की बड़ी लापरवाही रही? क्या अस्पताल के पास OT से संबंधित सभी मानक जरूरी उपकरण मौजूद थे? ये तो स्वास्थ्य विभाग के लिए जांच का विषय लेकिन क्या हर बार अप्रशिक्षित डॉक्टरों की लापरवाही से लोगों की ऐसे ही जान चली जाएगी!
पुलिस का बयान
मामले में एसओ पुरुषोत्तम राव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी डाक्टर मुख्तार खान के खिलाफ मु0अ0सं0 261/24 धारा 105 बीएनएस दर्ज कर लिया गया है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/