महराजगंजः कोल्हुई में बड़ा हादसा, खड़ी ट्रक में पीछे से घुसी कार, महिला की दर्दनाक मौत

कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनचिरैया में सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 January 2024, 6:37 PM IST
google-preferred

महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनचिरैया के पास खड़ी ट्रक में पीछे से कार जा घुसी। कार में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

डानामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार की रात 10:30 बजे किशन जायसवाल निवासी बृजमनगंज व उनकी पत्नी रंजीता और पुत्री त्रिसा और राहुल गौंड नौतनवां से अपनी कार से बृजमनगंज की तरफ जा रहे थे। कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सोनचिरैया के पास सड़क के बाई तरफ खराब ट्रक खड़ी थी।

यह भी पढ़ें- महराजगंज जिले की सबसे बड़ी खबर, निक्कू जायसवाल हत्याकांड में जिला जज ने सुनाया फैसला

कोहरा अधिक होने के कारण कार ट्रक में जा घुसी जिसमें रंजीता नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें- महराजगंजः फरेंदा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, लेखपाल सस्पेंड

इस मामले में कोल्हुई थानेदार ने बताया की सूचना पाकर मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य किया गया। मृतका के शव को कब्जे में लेकर घायलों को तत्काल इलाज के लिए भेजवाया गया। अग्रिम कारवाई की जा रही है।

Published : 
  • 23 January 2024, 6:37 PM IST

Advertisement
Advertisement