महराजगंजः करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की हालत गंभीर, अब तक सुध लेने नहीं पहुंचे जिम्मेदार
यूपी के महराजगंज स्थित लक्ष्मीपुर ब्लॉक निवासी व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्रामसभा नऊवाडीह उर्फ देवपुर निवासी सरीफुल हसन पुत्र जमालुददीन सिसवा पावर हाउस पर बतौर संविदा लाइनमैन कार्यरत है। 26 जुलाई को सरीफुल बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक 11 हजार क्लावर का सिडडाउन रामाज्ञा लिए थे उन्होंने कहा कि सिडडाउन हो गया है। तब सरीफुल ने काम करना शुरू किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अचानक करंट प्रवाहित होने से यह गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन इसे लेकर लक्ष्मीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में नहीं थम रहे बिजली के झटकों के मामले, अब निचलौल में लाइनमैन आया करंट की चपेट में
अस्पताल में सरीफुन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है किंतु इसकी सुधि लेने अब तक कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है। डाइनामाइट न्यूज से हुई बातचीत में सरीफुल के भाई मतीउल्लाह ने बताया कि बिजली विभाग के एससी से मेरी बात हुई थी।
उन्होंने आकर पूरे इलाज का खर्चा उठाने की भी बात की थी। आज चार दिन बीतने के बाद भी न तो ठेकेदार आया और न ही एससी साहब आए। आखिर परिवार वाले जाएं तो कहां जाएं। हम लोगों की आर्थिक हालत भी खराब है। सरीफुल ही परिवार में कमा कर पूरे परिवार को खिलाता था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: राम भरोसे चल रही पुरन्दरपुर थाना की चौकी, सिपाही समेत चौकी इंचार्ज रहते हैं नदारद