महराजगंज: खेत मे काम कर रहे किसान को तेंदुए ने बनाया शिकार, दहशत का माहौल
नौतनवा तहसील अंतर्गत उत्तरी चौक रेंज के रामनगर गांव के सीवान में कार्य कर रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अड्डा बाजार (महराजगंज): (Maharajganj) नौतनवा (Nautanva) तहसील अंतर्गत उत्तरी चौक रेंज के रामनगर गांव (Ram Nagar Village) के सीवान मे कार्य कर रहे व्यक्ति पर तेंदुए (Leopard) ने हमला (AttacK) कर दिया जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आस-पास के लोगों की सहायता से लोगों ने घायल व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेजा है। घायल व्यक्ति का नाम वीरेंद्र उम्र 50 वर्षीय बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: खेत में खाद डालने गये युवक पर तेंदुए ने बोला हमला, देखिये क्या हाल है अब युवक का
दर्ज़नों गांव में हमेशा बना रहता है डर
तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इससे पहले भी कई बार तेंदुए के हमले मे लोग घायल हो चुके हैं। जंगल क्षेत्र से सटे दर्ज़नों गांवों रामनगर, सेमरहवा, दशरथपुर, चकदह, टेढ़ी समेत कई गांवों मे हमेशा तेंदुए के हमले का डर बना रहता है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः खेत में दिखे पांच तेंदुए के बच्चे, डर कर भागे बुजुर्ग दंपति, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम