महराजगंज: मजदूर पिता ने बेटे की लिखी सफलता की इबारत, यूपी बोर्ड परीक्षा में रोशन किया जनपद का नाम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिये हैं। महराजगंज में मजूदर के बेटे ने भी जनपद का नाम रोशन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 June 2022, 7:27 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): अगर कुछ कर गुजरने की ललक हो तो उसे पाने से कोई रोक नही सकता। ऐसा ही सिसवा नगरपालिका में स्थित आरपीआई कालेज के हाइस्कूल के छात्र नवनीत प्रजापति ने जिले में दूसरा स्थान पाकर स्कूल व गांव का नाम रोशन किया है। 

सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा गेरमा निवासी नवनीत प्रजापति पुत्र ब्रहमानंद प्रजापति निवासी है। दो भाई व दो बहन में नवनीत घर घर में चौथे नम्बर पर है। माता सिंधु देवी गृहिणी है, जबकि पिता कारपेंटर होने के साथ मजदूरी करके चारों बच्चों की पढाई लिखाई के साथ ही घर का खर्चा चलाते है।

नवनीत को खेल में बैडमिंटन रूचि के साथ ही पढाई विद्यालय के जाने के बाद रात में दो घंटे पढाई कर यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 94.16 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। नवनीत का सपना है कि वही पढ़ लिखकर डाक्टर बन मरीजों की सेवा करना चाहता है।

Published : 
  • 18 June 2022, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.