

शिकारपुर चौकी से महज दस कदम आगे एनएच-730 पर महराजगंज की ओर से घुघली जा रही जेसीबी अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
शिकारपुर (महराजगंज): शिकारपुर चौकी से महज दस कदम आगे एनएच-730 पर महराजगंज की ओर से घुघली जा रही जेसीबी अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गई। बाइक सवार युवक को गंभीर चोटें आई हैं। मौका पाकर जेसीबी चालक फरार हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार महराजगंज से घुघली जा रही जेसीबी अभी शिकारपुर चौकी से दस कदम आगे ही पहुंची थी कि वह अनियंत्रित हो गई। भिटौली की ओर से आ रही बाइक यूपी इडी 7658 से जेसीबी टकरा गई, जिससे बाइक सवार घायल हो गया।
जिला अस्पताल भेजा गया
हादसे में घायल बाइक सवार व्यक्ति को पुलिस व स्थानीय लोगों की सहायता से एंबुलेंस के माध्यम से जिला हास्पिटल भेजा गया है।
घायल की पहचान
घायल बाइक सवार अखिलेश पुत्र लखपति ग्राम फुलवरिया, चैरीचैरा गोरखपुर का निवासी बताया जा रहा है। जेसीबी शिवकुमार यादव सतभरिया की बताई जा रही है।
जेसीबी की तलाश जोरों पर
इस संबंध में चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे का आरोपी चालक जेसीबी के साथ मौके से फरा हो गया। जेसीबी की तलाश की जा रही है।