महराजगंज: स्कूल जाने वाली बेटी का घर से निकलना हुआ दूभर, जानिये पुरानी रंजिश का यह मामला

महराजगंज जनपद में पुरानी रंजिश को लेकर एक स्कूल जारी लड़की का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। एक पक्ष पर स्कूल जाते समय लड़की के साथ छींटाकशी करने का आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िये पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2022, 6:00 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौसागर में एक महिला ने दूसरे पक्ष के लोगों पर उसके बेटी के साथ आये दिन छींटाकशी करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों की छींटाकशी से उनकी लड़की का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। शिकायत के बाद भी पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप पीड़ित परिवार द्वारा लगाया गया है। 

बृजमनगंज के ग्राम सभा नौसागर में निवासी महिला नीलम चौधरी का कहना है कि जमीनी विवाद को लेकर राधेश्याम पुत्र दयाराम के साथ उनका एक अदालती मामला चल रहा है। यह मुकदमा दीवानी न्यायालय फरेंदा में विचाराधीन है। 

नीलम चौधरी का आरोप है कि उक्त मुकदमे की रंजिश के चलते राधेश्याम पुत्र दयाराम उसकी बच्ची पर आये दिन छींटाकशी करता रहता है। जब बच्ची पढ़ने जाती है तो आरोपी रास्ते में उसे उल्टा सीधा बोलते हैं। नीलम का कहना है कि मेरी बच्ची डर की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रही है।

नीलम का कहना है कि गत 11 मार्च की रात को 8:00 बजे गाली गलौज और मारपीट की नीयत से आरोपी मेरे घर ईट और पत्थर चलाने लगे। जिसकी शिकायत 112 नंबर परर कॉल करके पुलिस को दी गई। पुलिस की गाड़ी आता देख आरोपी मौके से भाग निकले। नीलम का कहना है कि 12 मार्च को मामले को लेकर थाने पर शिकायत की। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

No related posts found.