महराजगंज: मासूम बच्चों ने एवरेस्ट स्कूल खोलने की मांग को लेकर लगाये प्रशासन हाय-हाय के नारे, कड़कड़ाती धूप में सड़क पर किया पैदल मार्च

डीएन ब्यूरो

लड़कियों के बाथरुम में हिडन कैमरा मामले के बाद प्रशासन ने एवरेस्ट स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया साथ ही स्कूल को हमेशा के लिए बंद करा दिया।इस आदेश के बाद सात सौ से अधिक बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। बंद स्कूल को खोलने की मांग को लेकर बच्चों व अभिभावकों ने जोरदार हंगामा किया, सड़क जाम के बाद मासूम तेज धूप में प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए बीएसए से मिलने पहुंचे। एक्सक्लूसिव खबर..

 प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते मासूम बच्चें
प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते मासूम बच्चें


महराजगंज: जिले का एवरेस्ट स्कूल पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। लड़कियों के बाथरुम में हिडन कैमरा मामले के बाद प्रशासन ने एवरेस्ट स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया साथ ही स्कूल को बंद करा दिया। बंद स्कूल को खुलने की मांग को लेकर बच्चों व अभिभावकों ने जोरदार हंगामा और प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाये। स्कूल बंद होने से 700 बच्चों का भविष्य अंधेरे मे है इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल बंद करने के खिलाफ स्कूली बच्चों ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर किया जाम, मचा हड़कंप

 

बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे अपने माता-पिता सोमवार को हनुमानगढ़ी चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया और स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे बच्चों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि 'नहीं चलेंगी नहीं चलेंगी, दादागिरी नहीं चलेंगी'। 

देखिये कैसा था हिडन कैमरा.. डाइनामाइट न्यूज़ की खबर के बाद जागा प्रशासन, मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार

 

कई अभिभावकों ने बताया कि कैमरा कांड के बाद स्कूल में पढ़ रहे उनके बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। वे अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। 

महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा

 महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा

इस समय हालत यह है कि एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे दर-दर भटकने को मजबूर हो गये हैं क्योंकि इस समय विद्यालय का सत्र न होने को कारण वे लोग एडमिशन किसी अन्य स्कूल में करा भी नहीं सकते हैं। विद्यालय के बंद होने से बच्चों की पढ़ाई का भी भारी नुकसान हो रहा है।

(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )










संबंधित समाचार