महराजगंज: एवरेस्ट स्कूल बंद करने के खिलाफ स्कूली बच्चों ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर किया जाम, मचा हड़कंप

महराजगंज में हिडन कैमरा प्रकरण में एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल की मान्यता जिला प्रशासन ने रद्द कर दी जिसके बाद स्कूल को बंद कर दिया। स्कूल के बंद होने से इसमें पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों और अभिभावकों ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर जाम लगाया और नारेबाजी की। एक्सक्लूसिव खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2018, 12:06 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में काफी दिनों से चर्चित रहे एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल बंद होने के बाद बच्चों से लेकर अभिवावकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। इसी बात को लेकर बच्चों और अभिभावकों ने हनुमानगढ़ी चौराहे पर जाम लगाया और नारेबाजी की। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज की बहुत बड़ी ख़बर.. एवरेस्ट इंग्लिश स्कूल की मान्यता प्रशासन ने की रद्द, सैकड़ों बच्चों का भविष्य अधर में

 

महराजगंज: लड़कियों के बाथरुम में कैमरे का मामला.. बच्चों ने खोली स्कूल को पोल, अभिभावकों का हंगामा

 

प्रदर्शन कर रहे छात्र और अभिभावक प्रशासन हाय-हाय की नारेबाजी कर रहे हैं साथ ही न्याय की मांग कर रहे हैं। वहीं अभिवावकों का भी कहना है कि विद्यालय संचालित होना चाहिए।  हमारी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हम दोहरा बोझ नही उठा सकते। 

 

महराजगंज से बहुत बड़ी खबर.. इंग्लिश मीडियम स्कूल में लड़कियों के बाथरुम में चोरी से लगाया कैमरा

 

(महराजगंज के एवरेस्ट स्कूल कांड में आज क्या हो रहा है.. पल-पल की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 
https://hindi.dynamitenews.com/tag/MRJEverestSchool )