महराजगंज: सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, जनता में आक्रोश

सिसवा नगर में स्थित एक मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर एक तथा कथित व्यक्ति का पुतला फूंका गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2024, 10:55 AM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका सिसवा कस्बे में स्थित एक मंदिर पर हुए सजावट को लेकर एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर सिसवा समिति व नगरवासी आक्रोशित होकर रामजानकी मंदिर रोड़ पर टिप्पणी किए गए पशुपतिनाथ गुप्ता के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी के साथ उसका पुतला फूंक कर विरोध जाताया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिसवा कस्बे में स्थित श्री हठ्ठी माता मंदिर में सजावट को लेकर समिति अध्यक्ष तेज प्रताप मद्धेशिया ने कहा कि पिछले दिनों शोशल मीडिया पर मैंने मंदिर की सजावट का विडियो डाला था।

जिस पर पशुपतिनाथ गुप्ता द्वारा अशब्द टिप्पणी कर हिन्दू धर्म का अपमान किया गया है। जो घोर निंदनीय है। देर रात समिति के लोगों ने कोठीभार थानेदार अखिलेश प्रताप सिंह को तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।