मेरठ के इस नामी मंदिर में साधु बनकर घुसा कासिम, 6 महीने बाद खुलासा हुआ तो उड़े होश
मेरठ जिले के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कासिम नामक व्यक्ति ने हिंदू धर्म का प्रतीक बनकर एक शिव मंदिर में छह महीने तक पनाह ली। कासिम ने अपना नाम कृष्णा बताया था और साधु बनकर मंदिर में रह रहा था। जब गांव वालों को उस पर शक हुआ, तो उसकी असली पहचान सामने आई और उसे पुलिस के हवाले किया गया। हिंदू संगठनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, और पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है।