Maharajganj News: झूलनीपुर में नई दुर्गा प्रतिमा की स्थापना, कलश यात्रा के दौरान हुआ विवाद प्रशासन ने किया शांत

कलश यात्रा जब गांव में निकाली जा रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से शिकायत की कि यात्रा को वर्ष 2004 में निर्धारित मार्ग से हटाकर मस्जिद के सामने से ले जाया जा रहा है, जो पूर्व समझौते का उल्लंघन है। इस सूचना पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 29 July 2025, 11:47 PM IST
google-preferred

Maharajganj News: जिले के निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा अमड़ा उर्फ झूलनीपुर में सोमवार को एक धार्मिक आयोजन के दौरान उस समय तनाव की स्थिति बन गई। जब दुर्गा प्रतिमा स्थापना के लिए निकाली जा रही कलश यात्रा के मार्ग को लेकर विवाद पैदा हो गया। हालांकि, प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

खंडित प्रतिमा की जगह स्थापित हुई नई प्रतिमा

कुछ सप्ताह पहले गांव के दुर्गा मंदिर में स्थापित मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया था। इस घटना के बाद गांव में तनाव फैलने की आशंका थी, लेकिन प्रशासन ने त्वरित हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को संभाला और आगामी कार्यवाही के लिए ग्रामीणों से संयम बनाए रखने की अपील की है। इसी क्रम में सोमवार को नई दुर्गा प्रतिमा की स्थापना हेतु धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों और बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो गांव के प्रमुख मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर तक जानी थी।

यात्रा मार्ग को लेकर हुआ विवाद

कलश यात्रा जब गांव में निकाली जा रही थी, उसी दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासन से शिकायत की कि यात्रा को वर्ष 2004 में निर्धारित मार्ग से हटाकर मस्जिद के सामने से ले जाया जा रहा है, जो पूर्व समझौते का उल्लंघन है। इस सूचना पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया।

लोगों ने नारेबाजी की

एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य और क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और विवादित मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी कर यात्रा को रोका। इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की। जिससे स्थिति थोड़ी देर के लिए तनावपूर्ण हो गई और यात्रा करीब एक घंटे तक रुकी रही।

प्रशासन ने किया समझौता, तय मार्ग से निकली यात्रा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दोनों पक्षों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया और पूर्व में हुए आपसी समझौते का हवाला देते हुए यात्रा को पुराने तय मार्ग से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके बाद कलश यात्रा शांतिपूर्वक दुर्गा मंदिर तक पहुंची। जहां विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर नई प्रतिमा की स्थापना की गई।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि गांव में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है और एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्य ने संवाददाताओं को बताया, “हमने विगत समझौते के तहत स्थिति को नियंत्रित किया। दोनों समुदायों से संवाद कर उन्हें विश्वास में लिया गया और धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराया गया।”

Location :