महराजगंज: प्रभारी मंत्री की बैठक में उठी DFO के खिलाफ आवाज, नौतनवा के एक स्कूल में धर्मांतरण के जांच के आदेश

महराजगंज जनपद में प्रभारी मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्रा का सोमवार को पूरा दिन तमाम कार्यक्रम चला, इस दौरान अधिकारियों संग समीक्षा में कई अधिकारियों के खिलाफ भी जमकर आवाज उठी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Updated : 23 September 2024, 7:58 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में सोमवार को प्रभारी मंत्री दयाशंकर उर्फ दयालु मिश्रा का तमाम कार्यक्रमो के साथ-साथ अफसरों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी लिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अपनी उपेक्षाओं की भड़ास जमकर प्रभारी मंत्री के सामने निकाला है।

कटान की रोक नहीं

प्रभारी डीएफओ अर्सी मलिक की शिकायत करते हुए कहा गया कि विभागो के लोग गरीबों को प्रताड़ित करने में लगे है। अधिकारी व वन विभाग के कटान की रोक नही पा रहे है और गरीब जनता यदि अपना निजी पेड़ कटवा रही तो जानबूझ कर कर्मियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

डीएफओ के खिलाफ बुलंद आवाज

जनप्रतिनिधियों ने यह भी मुद्दा रखा की प्रभारी डीएफओ फोन नही उठाती है ताकि आम जनमानस की समस्याओं को उनसे सामने रखा जा सके। बैठक में डीएफओ के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की गई।

 नौतनवा के विद्यालय में धर्मांतरण की शिकायत पर जांच के आदेश

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु की इस समीक्षा बैठक में नौतनवा के एक निजी विद्यालय में धर्मांतरण की शिकायत प्रभारी मंत्री के सामने उठाया गया। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता को जांच का आदेश दिये है।

Published : 
  • 23 September 2024, 7:58 PM IST