महराजगंज: नेक इरादे के बावजूद आरएसएस कार्यकर्ताओं से हुई भूल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

जिला अस्पताल परिसर में फूल बांटने गये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने अंजाने में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा डाली। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2020, 11:52 AM IST
google-preferred

महराजगंज: गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल परिसर में गजब का नजारा देखने को मिला। एक तरफ जहां पीएम और सीएम लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप सड़क पर न निकलें और लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें, वहीं आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने ही खुद सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा डाली। 

करीब डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता जिला अस्पताल परिसर में गये थे फूल बांटने लेकिन सब एक दूसरे के समीप खड़े थे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की पीएम की अपील तार-तार होती नजर आय़ी। जब इस बारे में आरएसएस के कई कार्यकर्ताओं से डाइनामाइट न्यूज़ ने बात करनी चाही तो सबने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया।

जब डाइनामाइट न्यूज़ ने आरएसएस के जिला प्रचारक से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नही थी कि अंदर कोरोना का मरीज भर्ती है और हम लोग वहाँ डाक्टरों और कोरोना वारियर्स का फूल देकर सम्मानित करने गए थे। 

सीएमओ ने इस बारे में कहा कि मेरे मरीज अंदर हैं, बाहर कौन क्या कर रहा इसके बारे में मैं कैसे कुछ बता सकता हूं।