बॉर्डर पर स्मलिंग: महराजगंज में भारत-नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में मिला तस्करी का माल

डीएन संवाददाता

सीमाओं पर तस्करी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। महराजगंज के भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर एक पिकप में भारी मात्रा में तस्करी के सामान बरामद किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर बुधवार की दोपहर पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप लावारिश हालत में खड़ी देखी। पुलिस ने पिकअप के पास जाकर देखा तो उसमें काफी सामान लदा हुआ था।

काफी देर तक पुलिस पिकप के इर्द-गिर्द घूमती रही। तभी एक व्यक्ति पिकअप को ले जाने लगा। पुलिस उसे लेकर थाने चली आई। तलाशी के दौरान पिकअप के अंदर से भारी मात्रा में तस्करी कर लाई जा रही चीनी की बोरियां बरामद की गई हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः नेपाल बार्डर पर छापेमारी में धरे गए 3 तस्कर, सामान बरामद

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर के हरदीडाली दक्षिण टोला पर पुलिस गश्त कर रही थी। यहां पर एक पिकअप बोलेरो संख्या यूपी 56 एटी 7290 खड़ी थी। पिकअप को थाने लाकर देखा गया तो उसमें से 55 बोरी चीनी बरामद की गई। प्रत्येक बोरी पचास किलो की थी। 

गिरफ्तार अभियुक्त 
अभियुक्त चंद्रदेव पुत्र टीमल निवासी आराजी सरकार उर्फ बैरिहवा थाना नौतनवा पर मुकदमा संख्या निल/2024 धारा 113 कस्टम अधिनियम का केस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः दीपावली से पहले सोनौली में भारी विस्फोटक बरामद, जानिये पूरा अपडेट

इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर बरामद चीनी को कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार