महराजगंज: हादसे के बाद जागा स्वास्थ्य महकमा, मंजरी हॉस्पिटल सील, जांच टीम गठित

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट मंजरी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत और भारी बवाल के बाद आज स्वास्थ्य महकमे ने अस्पताल पर सील की कारवाई की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 October 2024, 8:10 PM IST
google-preferred

पुरंदरपुर (महराजगंज): महराजगंज जिले में जब बड़े हादसे होते हैं, उसके बाद स्वास्थ्य महकमे की नींद खुलती हैं। अब पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट मंजरी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान प्रसूता शीतल चौहान की मौत और भारी बवाल के बाद आज स्वास्थ्य महकमे ने अस्पताल पर सील की कारवाई की है। अस्पताल से कई बिंदुओं पर नोटिस देकर ज़वाब मांगा गया है।
कैसे घटी घटना
मामाला पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर के प्राइवेट अस्पताल मंजरी का है। बुधवार को बेलवा ख़ुर्द निवासी श्यामू चौहान अपनी पत्नी शीतला चौहान के डिलिवरी के मामले को लेकर अस्पताल पहुंचे। डाक्टर ने देखने के बाद बताया कि बच्चे के गले में नाड़ा फंसा हुआ है। तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। जिसके बाद लोग ऑपरेशन को मान गए और पैसा जमा कर दिया। 3 बजे के करीब ऑपरेशन से बच्ची हुई लेकिन महिला से परिजनों को मिलने नहीं दिया गया और तबीयत सीरीयस कहकर डॉक्टर अपनी गाड़ी मे ड्राइवर के साथ महिला को लेकर गोरखपुर एक निजी अस्पताल में भेज दिया और खुद फ़रार हो गया। बाद में डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा।
कई बड़े सवाल
जिले में लगातार हो रहे प्राइवेट हॉस्पिटल में हादसे के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ा सवाल है। आखिर इन हादसों पर कैसे लगाम लगेगी? फ़िलहाल ये जो घटना घटी है, इस पर विस्तार से जांच की आवश्यकता है। गर्भवती महिला के ऑपरेशन करने वाला क्या प्रशिक्षित डाक्टर था? क्या अस्पताल के पास ओटी करने के सभी प्रमुख मानक मौजूद थे? ब्लड की उपलब्धता? समेत कई प्रमुख बिंदु जांच के घेरे में है।

ACMO का बयान
ACMO डाक्टर राजेश द्विवेदी ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि मंजरी हॉस्पिटल के ओटी और आईपीडी को आज सील कर दिया है।और एक विस्तृत जांच टीम बनी है। अस्पताल को नोटिस देकर पेपर मांगा गया है। किस डाक्टर ने ऑपरेशन किया? समेत कई बिंदुओं विस्तृत रूप से ज़वाब मांगा गया है।

Published : 
  • 4 October 2024, 8:10 PM IST

Advertisement
Advertisement