महराजगंजः लड़की के साथ रेप के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले दरिंदे को मिला ये सबक

महराजगंज जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पहले तो लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए और उसके बाद उसका वीडियो भी बना लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2024, 5:24 PM IST
google-preferred

सिंदुरिया (महराजगंज): जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा लड़की के साथ बलात्कार कर उसका वीडियो बनाकर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए अभियुक्त को रविवार की दोपहर सोनवल नहर तिराहा नंदाभार मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने सिंदुरिया थाने पर दिए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि सुनील कुमार (40 वर्ष) पुत्र रामरक्षा निवासी बेलवा खुर्द ने मेरे साथ बलात्कार किया और उसकी फोटो व वीडियो भी बना लिया। अब वह अवैध संबंध बनाने के लिए कह रहा है।

मना करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर अभियुक्त सुनील कुमार पर मुकदमा संख्या 211/2024 धारा 376, 506 के तहत केस पंजीकृत किया। रविवार को अभियुक्त सुनील कुमार को पुलिस ने सोनवल नहर तिराहा नंदाभार मार्ग से गिरफ्तार कर उसे जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त सुनील पर विधिक कार्यवाही की गई है साथ ही दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।