महराजगंज: जीएसटी की छापेमारी जारी, कई दुकानों पर लटके ताले, GST विभाग ने डाइनामाइट न्यूज़ को दिया पहला आधिकारिक बयान, देखिये VIDEO क्या बोले अफसर

महराजगंज जनपद में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही जीएसटी की छापेमारी जारी है। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर ने इस छापेमारी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर पहला आधिकारिक बयान दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये क्या बोले अफसर

Updated : 10 December 2022, 4:39 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): उत्तर प्रदेश की स्टेट जीएसटी टीम का छापेमारी अभियान नगर में जारी है। जीएसटी की छापेमारी के चलते कुछ दुकानों पर ताले लटके मिले। कुछ व्यापारियों ने किसी तरह की ‘झंझट’ से बचने के लिये अपनी दुकानों पर ताला लटकाकर फिलहाल के लिये बंद किया। जीएसटी टीम एक बार फिर शनिवार की दोपहर सिसवा कस्बे के मैन मार्केट में पहुंची। व्यापारियों की शंकाओं-आशंकाओं के बीच जीएसटी विभाग ने छापेमारी को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर अपना पहला आधिकारिक बयान भी दिया है। 

स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने शनिवार को भी जनपद के सिसवा कस्बे के मैन मार्केट में एक शूज के फर्म पर छापेमारी की। इस दौरान सड़क पर लोगों का काफी जमावड़ा देखा गया जबकि व्यापारियों में तमाम शंकाएं-आशंकाएं देखी गई। समाचार लिखे जाने के वक्त तक शूज के फर्म पर जीएसटी विभाग की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही थी।

विभाग की लगातार छापेमारी के बीच जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर आरपी चौरसिया ने मामले को लेकर प्रतिकिया देते हुए डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार की इंटेलिजेंस की सूची के आधार पर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सिसवा की संबंधित शूज का फर्म की भी आज जांच की जा रही है। 

आरपी चौरसिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि जीएसटी की इस जांच से व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है। यह एक प्रक्रिया का हिस्सा है। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से समय से जीएसटी जमा कराते रहने की भी अपील की।