महराजगंज: बीएसए जगदीश शुक्ला ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, नदारद शिक्षकों के खिलाफ की ये बड़ी कार्रवाई..

महराजगंज के बीएसए जगदीश शुक्ला ने आज सुबह 9 बजे सदर ब्लॉक के पिपरा बाबू, रामपुरवां, बैकुंठपुर, कस्बे के जूनियर समेत आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जहां पर शिक्षकों को नदारद देखकर बीएस ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखें पूरी खबर..

Updated : 26 February 2019, 1:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता दिख रहा है। शिक्षकों की लापरवाही की वजह से बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। बच्चे पढ़ाई करने से वंचित रह जाते हैं। दरअसल महराजगंज के बीएसए जगदीश शुक्ला ने आज सुबह 9 बजे सदर ब्लॉक के पिपरा बाबू, रामपुरवां, बैकुंठपुर, कस्बे के जूनियर समेत आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?

जिसमें शिक्षकों की लापरवाही साफ साफ दिखा। औचक निरीक्षण के समय शिक्षक नदारद थे और कहीं कहीं तो अभी तक गेट भी नहीं खुला था। बच्चे स्कूल के बाहर गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!

बीएसए द्वारा औचक निरीक्षण में शिक्षको की भारी लापरवाही देखने को मिला। जिसके बाद बीएसए ने लापरवाह शिक्षको को कड़ी चेतावनी देते हुए उनका एक का वेतन काटने का आदेश दिया। बीएस के इस आदेश के बाद शिक्षा के ठेकेदारों और मनमानी ढंग से स्कूल जाने वालों में जबरदस्त खलबली मची हुई है।
 

No related posts found.