इन-इन जगहों पर निकले हैं नौकरियों के अवसर, ऐसे करें अप्लाई..

सरकारी कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी और सेंट्रल फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में नयी नौकरियों के अवसर निकले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में पढ़ें कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2019, 2:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी और सेंट्रल फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में नयी नौकरियों के अवसर निकले हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर में पढ़ें कैसे आप कर सकते हैं अप्लाई...

यह भी पढ़ें: KV CRPF Recruitment 2019: वॉक इन इंटरव्यू के ज़रिए होगी पीजीटी समेत अनेक पदों पर भर्तियां, जानिए, क्या है साक्षात्कार की तारीख

 

1.CDAC  के रिक्त पदों पर ऐसे करें आवेदन

सेंट्रल फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग में निम्नलिखित पदों पर वैकेंसी 

पदों का विवरण: प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर(संविदा पर)। 

पदों की संख्या: 76

शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से निर्धारित विषय/ ट्रेड में बीई/बीटेक/ अन्य योग्यता एवं अनिभव।

वेबसाइट: https://www.cdca.in/

आयु सीमा: सी- डैक द्वारा निर्धारित।

आवेदन शुल्क: GEN/OBC-500 रुपये व अन्य – नि:शुल्क

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन आवेदन करें औऱ भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट व अन्य दस्तावेज़ों के साथ साक्षात्कार स्थल पहुंचे।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 25 फरवरी, 2019

साक्षात्कार की तिथि: 9 से 10 मार्च,2019(पदानुसार)

यह भी पढ़ें: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कारपोरेशन में ट्रेनी के पदों पर निकली हैं बंपर नौकरियां, मिलेगी लाखों में सैलरी

 

2.CEERI: साक्षात्कार द्वारा पाएं नौकरी

सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, पिलानी

पदों का विवरण: रिसर्च एसोसिएट-I, प्रोजेक्ट असिस्टेंट –II/III इत्यादि।

पदों की संख्या: 48

शैक्षणिक योग्यता: संबंधित विषय में 65% अंकों से या सीजीपीए6.5 से एम.टेक की डिग्री और अन्य निर्धारित योग्यताएं।

वेबसाइट: www.ceeri.res.in

आयु सीमा: अधिकतम आयु 30 -35 वर्ष (पदानुसार)

आवेदन प्रक्रिया: उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे निर्धारित प्रारुप में पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को अन्य मांगे गए दस्तावेजों के साथ ‘ सीएसआईआर- सीईईआरआई, पिलानी (राजस्थान)’ के पते पर समय से साक्षात्कार की तिथि पर पहुँचे।

साक्षात्कार की तिथि: 21 से 22 फरवरी,2019(पदानुसार)

3.अप्रेंटिसशिप का मौका

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विशाखापत्तनम

पदों का विवरण: अप्रेंटिसशिप (फिटर, टर्नर, मैकेनिक इत्यादि)।

पदों की संख्या: 319

शैक्षणिक योग्यता: एसएससी/मैटिक्स/ संबंधित ट्रेड में 10वीं और आईटीआई(एनसीवीटी द्वारा मान्य)
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष(1 फरवरी,2019 को)

आवेदन शुल्क: नि:शुल्क ।

आवेदन प्रक्रिया: दी गई वेबसाइट पर ऑनलाइन नामांकन करें और भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को अन्य दस्तावेजों के साथ ‘द असिस्टेंट जनरल मैनेजर(टीआरजी-एडमिन),टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, विशाखापत्तनम स्टील प्लांट,विशाखापत्तनम-530031’  के पते पर दी गई तिथि तक जरुर भेज दें।

ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20-02-2019

No related posts found.