महराजगंजः फरेंदा में बेशकीमती लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त

महराजगंज जनपद के फरेंदा मार्ग पर एक संदिग्ध पिकप पर बेशकीमती लकड़ियां वन विभाग द्वारा बरामद की गई हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 October 2024, 7:35 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर एक संदिग्ध पिकअप वन विभाग की टीम ने देखी। बुधवार की देर रात इस पिकअप की जब तलाशी ली गई तो इसमें बेशकीमती लकड़ियां मिली। वन विभाग की टीम ने पिकप को जब्त कर लिया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम बुधवार की रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान महराजगंज-फरेंदा मार्ग से एक पिकअप आ रही थी। वन विभाग की टीम ने उसे रोकना चाहा किंतु ड्राइवर पिकप लेकर भागने लगा।

कुछ दूर बाद ड्राइवर पिकप को छोड़कर पैदल फरार हो गया। मराठा गांव के पास वाहन पिकप संख्या यूपी 56 टी 0481 पर साखू के आठ बोटा लकड़ियों को बरामद किया गया।

बरामद करने वाली टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी सुशील कुमार चतुर्वेदी, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी अरुण कुमार सिंह व अनिल कुमार सिंह, एजाज अहमद व सूरजपाल वन दारोगा शामिल रहे। 

Published : 
  • 24 October 2024, 7:35 PM IST