

यूपी के महाराजगंज स्थित फरेंदा में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जल गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
फरेंदा (महराजगंज) फरेंदा थाना क्षेत्र के भैया फरेंदा चौराहे पर बुधवार को शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। जिसमे लाखो का सामान जलकर राख हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भैया फरेंदा चौराहा निवासी अजय चौरसिया चौराहे पर ही जनरल स्टोर की दुकान करते हैं। बुधवार की शाम को दुकान बंद करके घर के लिए निकले थे कि किसी ने सूचना दिया की दुकान से धुआं निकल रहा है और तत्काल दुकान पर पहुंचे तो देखा कि आग की लपटे तेज निकल रही थी।
दुकान में रखा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। शोर मचाने पर अगल-बगल के काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझता तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।