महराजगंज के इन क्षेत्रों में आज से बाधित रहेगी बिजली, जानिये समय और वजह
महराजगंज जनपद के कई क्षेत्रों में आज से बिजली बाधित रहने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विद्युत कटौती की टाइमिंग और कटौती की वजह
![बिजली कटौती आज से](https://static.dynamitenews.com/images/2024/10/20/maharajganj-electricity-will-be-disrupted-for-hours-today-complete-important-work/67149f42e495b.jpg)
महराजगंजः 132 केवी उपकेंद्र आनंदनगर और महराजगंज में त्योहारों के मद्देनज़र बिजली विभाग ने कटौती करने का निर्णय लिया है। इस कटौती के दौरान मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: प्रधानमंत्री मोदी के सौभाग्य योजना की खुली पोल, न बत्ती जली, न मीटर लेकिन फिर भी ग्रामीणों को थमा दिया बिल
जानें टाइमिंग
बिजली विभाग द्वारा दोपहर 12. 30 से 2. 30 तक 132 केवी का शट डाउन कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोल्हुई पॉवर हॉउस का बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने किया घेराव, रात में ही करने लगे बिजली सही कराने की मांग
इसमें 33 केवी आनंदनगर ग्रामीण, 33 केवी धानी, 33 केवी महराजगंज, 33 केवी सोनौली, 33 केवी आनंदनगर तहसील की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।