

महराजगंज जनपद के कई क्षेत्रों में आज से बिजली बाधित रहने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये विद्युत कटौती की टाइमिंग और कटौती की वजह
महराजगंजः 132 केवी उपकेंद्र आनंदनगर और महराजगंज में त्योहारों के मद्देनज़र बिजली विभाग ने कटौती करने का निर्णय लिया है। इस कटौती के दौरान मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
जानें टाइमिंग
बिजली विभाग द्वारा दोपहर 12. 30 से 2. 30 तक 132 केवी का शट डाउन कर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
इसमें 33 केवी आनंदनगर ग्रामीण, 33 केवी धानी, 33 केवी महराजगंज, 33 केवी सोनौली, 33 केवी आनंदनगर तहसील की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।