महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित, जानिए किसे क्या मिला चुनाव चिन्ह

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान के निधन के बाद उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर पर्चा दाखिला संपन्न हो चुका है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 24 July 2024, 8:05 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक के करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान के निधन के बाद उपचुनाव होना है, जिसको लेकर पर्चा दाखिला संपन्न हो चुका है। करमहवा बसंतपुर गांव में प्रधान पद के उपचुनाव के लिए अनुसूचित जाति महिला आरक्षित है। इसको लेकर चार महिलाओं ने पर्चा दाखिला किया है, जिनके नाम कुंती, सरोज, गुड़िया और मनीता हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र नाथ पांडे ने बताया कि 24 जुलाई को नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया, जिसमें कुंती देवी को चुनाव चिन्ह 'अनाज ओसाता हुआ किसान', दूसरी उम्मीदवार सरोज को कार चिन्ह, तीसरी उम्मीदवार गुड़िया को इमली, चौथी मनीता को कन्नी चुनाव चिन्ह मिला है। बता दें कि 6 अगस्त को चुनाव होना है। चुनाव में 897 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

Published : 
  • 24 July 2024, 8:05 PM IST