महराजगंज: डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर व्यक्त की चिंता, अधिशासी अभियंता और ARTO को दिए सख्त आदेश

सड़क सुरक्षा समिति के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी आए दिन सड़क हादसों पर गहरा दुख व्यक्त किए है। साथ ही साथ PWD और ARTO को शक्त आदेश दिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 5:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: (Maharajganj) जिला सड़क सुरक्षा समिति (Road Safety Committee) की मासिक समीक्षा जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। समीक्षा में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि मुख्य सड़क मार्गों के किनारे साइनेज (Sign Board) को लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क यातायात सुरक्षित (Traffic Safety) हो और आम जनमानस को यात्रा के दौरान कोई असुविधा न हो।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भटहट-महराजगंज, महराजगंज-फरेंदा, निचलौल-झुलनीपुर-ठूठीबारी-नौतनवां और शिकारपुर-सिंदुरिया मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर साइनेज लगवाना सुनिश्चित करें।

ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के निर्देश

साथ ही सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत अन्य आवश्यक उपायों को भी सुनिश्चित करें। पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को समाप्त करने का भी निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी द्वारा आश्वस्त किया गया कि यथाशीघ्र निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा मासिक समीक्षा में एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि गाड़ियों की फिटनेस जांच गुणवत्तापूर्ण हो, इसको सुनिश्चित कराएं। मानक के अनुरूप न पाए जाने की दशा में उन्हें सीज करने की भी कार्यवाही करें।

सख्ती से कराये नियमों का पालन 

उन्होंने पुलिस व एआरटीओ को यातायात नियमों का पालन सख्ती के साथ करवाने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने का भी निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति के साथ उसका पूरा परिवार जुड़ा होता है और सड़क हादसों में प्रायः युवा वर्ग ही दुर्घटना का शिकार होता है, जिसका दुष्प्रभाव कहीं ज्यादा होता है। इसलिए सड़कों को सुरक्षित बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के साथ विभाग लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। समीक्षा के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।