महराजगंजः राशन वितरण के दौरान.. दबंगों ने कोटेदार को बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
परतावल ब्लॉक की ग्राम सभा बैरियां में एक कोटेदार को राशन वितरण के दौरान कुछ दबंग युवकों ने बुरी तरह से पीट दिया। इस दौरान उन्होंने उसकी मशीन को भी तोड़ दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला
महराजगंजः परतावल ब्लॉक के ग्राम सभा बैरिया में कोटा की दुकान पर कोटेदार द्वारा अनियमितता के आरोप में गांव के ही कुछ दबंगों ने कोटेदार से न सिर्फ मारपीट की बल्कि राशन वितरण मशीन को भी तोड़ दिया। कोटेदार ने श्यामदेउरवां थाना में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। बैरिया गांव के कोटेदार प्रकाश चन्द्र पुत्र भग्गन अपने ग्राम सभा बैरिया में राशन वितरण का काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः अयोध्या में धर्म सभा सम्पन्न..विश्व हिंदू परिषद बोली-राम मंदिर के लिये चाहिये पूरी भूमि
![](http://www.dynamitenews.com/images/2018/11/25/maharajganj-during-the-distribution-of-ration-distributor-badly-beaten-by-some-youth/3c9da92.jpg)
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: ग्रामीणों ने कानून की परवाह किये बिना बुजुर्ग को बनाया बंधक, दी शर्मसार करने वाली सजा, देखिये वायरल VIDEO
यहां राशन लेने आए उनके गांव के ही कुछ युवकों ने राशन की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने कोटेदार को पहले तो पीटा और इस पर भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने उसकी राशन वितरण की मशीन को भी तोड़ दिया। कोटेदार के चीखने-चिल्लाने पर उसके दुकान पर देखते ही देखते भारी भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ेंः अयोध्याः तो क्या 11 दिसंबर के बाद राम मंदिर का ऐलान करेगी सरकार ?
![](http://www.dynamitenews.com/images/2018/11/25/maharajganj-during-the-distribution-of-ration-distributor-badly-beaten-by-some-youth/42caeea.jpg)
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोल्हुई के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की वजह चुनाव रंजिश या कुछ और? उठ रहे कई सवाल, जानिये क्या बोले ग्रामीण
यह भी पढ़ेंः अब सरयू तट पर दुनिया देखेगी भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा.. 221 मीटर होगी ऊंचाई
युवकों द्वारा उसे पीटते देखते हुये लोगों ने बीच-बचाव किया और उसे उनसे छुड़ाया। पीड़ित कोटेदार प्रकाश चन्द्र ने श्यामदेउरवां थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।