महराजगंज: डीएम ने 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का महिला अस्पताल में किया उद्घाटन, निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गन्दगी देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार, कहा- तत्काल कराएं सफाई
उत्तर प्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम की शुरू हो चुकी है। महराजगंज में महिला अस्पताल में डीएम ने 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम का महिला अस्पताल में उद्घाटन किया है। साथ ही उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान गन्दगी देख जिम्मेदारो को इसके लिए फटकार भी लगाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिला के महिला अस्पताल में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने आज 12 से 14 साल तक उम्र के बच्चो के लिए टिकाकरण कार्यक्रम का उद्धाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाये। हमने तीसरी लहर में देखा कि अधिकांश लोगों के टिकाकरण के वजह से दूसरी लहर के समान भयावह स्थिति नहीं आ पाए। इसलिए जिला प्रशासन सभी अभिभावकों से अनुरोध करता है कि 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत टीकारण करायें। टिकाकरण कोरोना के विरुद्ध सबसे प्रभावी उपाय है।
इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बन रहे पोस्टमार्टम हाउस, डायलिसिस यूनिट और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। डीएम ने डायलिसिस यूनिट को 21 मार्च तक शुरू करने निर्देश देते हुए, अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस को भी जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के पाठकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब सभी सुविधाओं से लैस मिलेगा पुस्तकालय, डीएम-एसपी ने किया उद्घाटन
आपातकालीन कक्ष में मरम्मत का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आपातकालीन कक्ष के मरीजों के परिवारजनों के लिए पृथक विश्राम स्थल बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के परिजनों को न तो जमीन पर सोना पड़े और न ही अस्पताल परिसर के निषिद्ध क्षेत्रों में सोना पड़े।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: डीएम की सख्ती से दुर्गा मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करने वाले दबंगों के मंसूबे हुए ध्वस्त
जिलाधिकारी द्वारा सी.टी. स्कैन कक्ष में टाइल्स लगवाने के भी निर्देश दिया गया। परिसर में गंदगी और जल-जमाव देखकर जिलाधिकारी महोदय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल नगर पालिका के सहयोग से सफाई करवाने और एन्टी-लार्वल दवाओं के छिड़काव का निर्देश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के. श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. ए.के. राय, डिप्टी सीएमओ डॉ. ए.के. अंसारी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।