Maharajganj: जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, कहा- जिले में कल वैक्सीनेशन मेला, जनता से बड़ी संख्या में लाभ लेने की अपील

डीएन ब्यूरो

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महराजगंज प्रशासन ने अपने वैक्सीनेशन ड्राइव को और तेज कर दिया है। जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में जनता से खास अपील की है। आईएएस उज्जवल कुमार ने कल वैक्सीनेशन मेले में अधिकतम लोगों से शामिल होने की अपील की है। देखिये-पढ़िये सीडीओ का डाइनामाइट न्यूज़ पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू



महराजगंजः उत्तर प्रदेश समेत देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच लोगों द्वारा जिस तरह से कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन किया जा रहा है, उसने प्रशासन समेत सरकार की चिंताएं बढ़नी स्वाभाविक है। 

कोरोना संक्रमण के खतरे और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच महराजगंज प्रशासन द्वारा जनता की सुरक्षा के लिये किये जा रहे उपायों समेत कई मुद्दों को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ ने जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार,आईएएस, से एक्सक्लूसिव बातचीत की। आईएएस अफसर उज्जवल कुमार का यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू आप यहां देख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: सावधान! कोरोना की तीसरी लहर इसी माह, अक्टूबर में पीक, जानिये क्या बोले एक्सपर्ट 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में डॉ. उज्जवल कुमार ने कोरोना से बचाव के लिये प्रशासनिक उपायों और तैयारियों की जानकारी देने के साथ ही कई महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उज्जवल कुमार ने कहा कि कल जिला प्रशासन द्वारा जनपद में ‘वैक्सीनेशन मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये जनपद में अलग-अलग जगहों पर मैगा केंप आयोजित कर लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ के जरिये जनपद की जनता से अपील की है कि कल जनता अधिक से अधिक संख्या में इस ‘वैक्सीनेशन मेले’ में पहुंचे और कोरोना टीकाकरण जरूर कराएं। 

जिलाधिकारी ने कहा कि देश से अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है। पिछले दिनों देश में लगभग 40 हजार नये मामले एक दिन में सामने आये हैं। महाराष्ट्र, केरल आदि राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन के अलावा और हमारे पास फिलहाल कोई दूसरा मजबूत विकल्प नहीं है। ऐसे में जनपद के लोगों से अपील की जाती है वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कल अपना कोरोना टीकाकरण करवाएं।

डॉ. उज्जवल कुमार ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ के जरिये हम महराजगंज को बताना चाहते हैं कि कल जनपद में प्रशासन द्वारा कई गांवों, पंचायतों, नगर पालिकाओं और सीएचसी सेंटर्स पर लोगों को बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाई जायेगी। इसके अलावा कई जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाये जाएंगे है। कोरोना से बचाव क्षेत्रों सैनिटाइजेशन के लिए जरुरी निर्देश भी दिए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कराएं और सैनिटाइजेशन का ध्यान रखें। 

उन्होंने जनता से अपील की है कि वह कल वैक्सीनेशन मेले का लाभ उठाएं और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर वैक्सीनेशन करवाएं, ताकि सभी कोरोना के खतरे से बच सकें। 

उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने के अलावा जनता से अपील की है कि सभी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें, कोविड-19 अनुरूप व्यवहार अपनाएं, मास्क पहने और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें। घर से तभी बाहर निकलें, जब कोई बेहद जरूरी काम हो। बेवजह घर से न निकलें और कल मैगा कैंप में पहुंचकर सभी लोग अपना वैक्सीनेशन करवाएं। 










संबंधित समाचार