महराजगंज: जल निकासी और रोड की समस्या से जूझ रहे लोगों का धरना प्रदर्शन, सड़क जाम

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार के वार्ड वासियों ने जल निकासी की व्यवस्था और रोड की समस्या को लेकर धरना दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 April 2022, 6:52 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): जिले के सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर-12 सेनानी नगर की जनता को पिछले कई सालों से जल निकासी और रोड की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सालों से इन समस्याओं से जूझ रहे वार्ड वासियों का गुस्सा मंगलवार की सुबह फूट पड़ा। गुस्साई जनता ने अपनी मांगों को लेकर मोहल्ले की सड़क को जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। 

सालों से इन समस्याओं से जूझ रहे वार्डवासी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 3 घंटे तक वार्ड वासी घरने पर बैठे रहे, जिसके बाद अधिशासी अधिकारी मौके पर पहुंचे। आधिकारियों के आश्वासन के बाद वार्ड वासी धरने पर से उठे। इस बीच सड़क पर जाम लगा रहा। धरना खत्म होने के बाद ही लोगों ने जाम हटाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में वार्ड नम्बर 12 सेनानी नगर के निवासी नित्यानंद त्रिपाठी,  सभासद राजन विश्वकर्मा, सत्यम मालवीय, नर्वदेश्वर शर्मा, शिवम त्रिपाठी का कहना है कि वार्ड में पिछले दो वर्ष से बरसात के मौसम में जलनिकासी एक बड़ी समस्या बन जाती है। बरसात का गंदा पानी सड़कों से घरों में घुस जाता है, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

वार्ड वासियों ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता बताया कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से गयी। लेकिन जिम्मेदार मूक दर्शक बने हुए हैं। वार्ड में जलनिकासी की समस्या का त्वरित निदान नहीं हुआ तो पूरे वार्ड के लोग वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरने की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव के काफी समझाने व आश्वासन पर घरने को समाप्त किया गया।