महराजगंज: रतनपुर सीएचसी में प्रसूता की मौत, शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन, बरपा हंगामा, देखिये वीडियो

डाइनामाइट न्यूज़ जनसरोकारों से जुड़ी खबरों को हमेशा प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता आया है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद में जनता से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गुस्साये लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपना दर्द साझा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 March 2024, 3:17 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: जनपद के नौतनवा तहसील में गुरूवार को एक दर्दनाक मामला सामने आया है। अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई। पीड़ित परिजनों ने डॉक्टरों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रसूता की मौत के बाद गुस्साये पीड़ित परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर जमक प्रदर्शन और हंगामा किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अड्डा बाजार के पास बनगटवां गांव निवासी गर्भवती महिला आशा भारती को उसके परिजनों ने बीती शाम तकरीबन 6 बजे प्रसव पीड़ा के बाद नौतनवा क्षेत्र के रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। 

आशा भारती देर रात ने नार्मल डिलीवरी से एक बच्ची को जन्म दिया।  लेकिन बच्ची के जन्म देने के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों द्वारा इलाज में भारी लापरवाही के कारण देर शाम प्रसूता की मौत हो गयी।

महिला की मौत के बाद आशा भारती के परिजन गुरूवार सुबह अस्पताल पहुंचे और शव को अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन करने लगे। 

मामले की जानकारी मिलने पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों से बातचीत की।

पीड़ित परिजनों में डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपना दर्द साझा करते हुए डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप है कि बच्ची के पैदा होने के बाद डॉक्टरों ने महिला के इलाज में कोताही बरती जिसके कारण महिला की मौत हो गयी।

यहां गुस्साये परिजनों का विरोध-प्रदर्शन खबर लिखे जाने के वक्त तक जारी था। 

गुस्साये लोग लापरवाह कर्मचारियों और डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

हालांकि अस्पताल प्रशासन में मामले में किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया है।

Published : 
  • 7 March 2024, 3:17 PM IST