महराजगंज: सिंदुरिया में लापता युवक का शव मिला, इलाके में फैली सनसनी

डीएन संवाददाता

सिंदुरिया थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के पश्चिम सिवान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। धान के खेत में एक युवक का शव औंधे मुंह गिरा हुआ पाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतक बनारसी (फाइल फोटो)
मृतक बनारसी (फाइल फोटो)


सिंदुरिया (महराजगंज): (Maharajganj) सिंदुरिया थाना (Sinduri Police Station) क्षेत्र के सिंदुरिया गांव (Sinduri Village) के पश्चिम सिवान (West Siwan) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। धान के खेत में एक युवक का शव (Deadbody) मंगलवार को औंधे मुंह गिरा हुआ पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम सभा पतरेंगवा टोला शीतलापुर निवासी 34 वर्षीय बनारसी पुत्र विक्रम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक पिछले गुरुवार से लापता था और उसके परिवार वाले तब से उसकी तलाश कर रहे थे। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव से तेज दुर्गंध आ रही थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बनारसी की मौत लगभग तीन-चार दिन पहले ही हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के शरीर पर लाल रंग का लोवर था, लेकिन ऊपरी शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ गिरने के संकेत भी मिले हैं, जिससे यह मामला संदिग्ध लग रहा है।

परिवार सदमे में 

बनारसी के अचानक गायब हो जाने से उसका परिवार पहले से ही सदमे में था, और अब शव मिलने से पत्नी मुनीता और तीन छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी ने बताया कि बनारसी को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर रात को देर से घर लौटता था, लेकिन इस बार उसकी वापसी नहीं हुई।

बोले थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी संभावित कोणों से इसकी पड़ताल की जा रही है।










संबंधित समाचार