

महराजगंज जनपद के फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत आनंदनगर के विंध्यवासिनी नगर में एक युवक का गले में फंदा लगा शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फरेंदा (महाराजगंज): फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर 10 विंध्यवासिनी नगर में राजा पैलेस के पास एक मकान से एक युवक का गले में फंदा लगा शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। घटनास्थल पर फरेन्दा कोतवाली पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
जानें पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत आनंदनगर में गोरखपुर रोड पर स्थित राजा पैलेस के बगल में मोटर पार्टस की दुकान चलाने वाले एक युवक आशीष गुप्ता पुत्र स्व. गणेश प्रसाद ने अपने मकान में बुधवार की शाम लगभग 5:00 बजे अपने गले में फांसी लगा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शव को कब्जे में
सूचना पाकर फरेंदा कोतवाली पुलिस व नगर पंचायत आनंद नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन को ढांढस बंधाया। फरेन्दा कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।