महाराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिक लड़की का शव दुपट्टे से लटका मिला, घर में मचा कोहराम

महाराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज स्थित ग्राम सभा पचगंगपुर में एक नाबालिक लड़की का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

महाराजगंज: जनपद के थाना क्षेत्र बृजमनगंज स्थित ग्राम सभा पचगंगपुर में एक नाबालिक लड़की का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। बृजमनगंज पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पचगंगपुर के टोला ढोडेपुर निवासी स्व. दुर्गेश यादव की नाबालिक पुत्री आकृति यादव की देर रात मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बुधवार की दोपहर पुलिस को सूचना मिलने पर बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी, एसआई अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां घर के अंदर स्व. दुर्गेश यादव की 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री आकृति यादव का शरीर गुलाबी रंग के दुपट्टे से लटक रहा था।

मृतका के शरीर पर सफेद रंग की टी-शर्ट एवं काले रंग की पैंट थी। घर के अंदर उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था। प्रथम दृष्टि मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की सूचना पर फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जयजा लिया। बृजमनगंज पुलिस द्वारा मृतका के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

Published :