महराजगंज: आधार बनाने के नाम पर वसूला जा रहा सुविधा शुल्क, अभिभावक परेशान, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिये नियुक्त संचालक द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आधार बनाने के नाम पर वसूला जा रहा सुविधा शुल्क
आधार बनाने के नाम पर वसूला जा रहा सुविधा शुल्क


सिसवा बाजार (महराजगंज): परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिये नियुक्त संचालक द्वारा सुविधा शुल्क मांगे जाने व सहज जनसेवा केंद्र से 20 रुपय में फार्म खरीद कर लाने के लिये बाध्य किया जा रहा है। सुविधा शुल्क को लेकर अभिभावक परेशान और रोष में हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: विद्यालय बना लूट का अड्डा.. सुविधा शुल्क न देने पर स्कूल नहीं डाल रहे बच्चों का बोर्ड फार्म

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों में जिन छात्रों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके लिये विभाग द्वारा सिसवा बीआरसी पर सप्ताह में दो दिन विद्यालय द्वारा छात्र के फ़ार्म भर कर देने के बाद आधार कार्ड बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बकरी चरा रहे लड़के को तेंदुए ने बनाया निवाला, क्षेत्र में मातम, दहशत में ग्रामीण

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बिसोखोर निवासी रेखा देवी का कहना है कि जो फार्म भरकर स्कूल से मिला है, उसे आधार ऑपरेटर द्वारा निरस्त करते हुये पुनः सहज जनसेवा से बीस रुपय में फार्म खरीद कर लाने के बाद कार्ड बनाया जा रहा है। मीराबाई नगर निवासी अनीता का कहना है जो लोग ऑपरेटर को सुविधा शुल्क दे रहा है, उनका कार्ड जल्दी बनाया जा रहा है जो नहीं दे रहे उन्हें दूसरे दिन बुलाया जा रहा है।
इसी तरह नौका टोला निवासी रमावती व सन्नी का कहना है कि बीआरसी पर आधार कार्ड बनवाना किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। यहां अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है। 
ऑपरेटर सच्चिदानंद चौधरी का कहना है कि मशीन छाया प्रति को नही ले रहा है, इसीलिये मूल फ़ार्म लिया जा रहा है। 
इस संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि फ़ार्म बीआरसी से निःशुल्क मिल रहा है, जो फ़ार्म विद्यालय से भर कर मिल रहा है उसी फार्म पर आधार कार्ड बनना है कोई अभिभावक किसी को पैसा न दें। अगर शिकायत मिल रही है तो इस मामले कि जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी।










संबंधित समाचार