महराजगंज आरक्षी परीक्षाः 1 मुन्नाभाई दबोचा, 3040 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

महराजगंज जनपद में पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले ही दिन एक मुन्ना भाई पुलिस शिकंजे में फंस गया। दोनों शिफ्ट में कुल 3248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 August 2024, 8:39 PM IST
google-preferred

महराजगंजः यूपी के महराजगंज (Maharajganj) जनपद मुख्यालय पर छह केंद्रों पर पुलिस सिपाही की परीक्षा (Police constable examination) पहले दिन शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। डा. भीमराव आंबेडकर डिग्री कालेज धनेवा-धनेई केंद्र पर दूसरी पाली में एक हरियाणा के युवक योगेश के पास से डिवाइस बरामद किया गया है। पुलिस (Police) ने इस मुन्ना भाई पर विधिक कार्यवाही की है। दोनों शिफ्ट में 6288 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से मात्र 3248 अभ्यर्थी (Candidate) ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 3040 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। 

यह बरती गईं सावधानियां
परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ पेन, प्रवेश पत्र, पहचान पत्र को ही ले जाने की अनुमति मिली। जिलाधिकारी और एसपी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। 
दोनों शिफ्ट में यह रहा ख़ास 
दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 6288 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल अभ्यर्थी 3144 पंजीकृत थे इनके सापेक्ष कुल 1598 ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1546 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड दी। दूसरी पाली में 3144 पंजीकृत के सापेक्ष मात्र 1650 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 1494 अनुपस्थित रहे। 

बोले एसपी 
इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि लोकल इंटेलीलेंस यूनिट परीक्षा केंद्रों के आसपास सक्रिय था, इस कारण युवक को पकड़ने में आसानी हुई।