UPTET की परीक्षा बनी मजाक, जगह-जगह फर्जीवाड़ा..जौनपुर में भी हुआ कांड
उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित UPTET-2018 की परीक्षा मजाक बनकर रह गयी। लंबी-चौड़ी डींगे हांकने वाली सूबे की सरकार औऱ इसकी पूरी मशीनरी एक अदद परीक्षा भी कायदे से नही करा पा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..