महराजगंज: सिपाही ने गोरखपुर एसएसपी के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी, जानिये क्या हुआ

सोशल मीडिया ग्रुप पर महराजगंज के फरेंदा थाने के डायल 112 में तैनात सिपाही ने एसएसपी गोरखपुर पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट में आखिर क्या है पूरा मामला

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2024, 7:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सोशल मीडिया ग्रुप पर महराजगंज के फरेंदा थाने के डायल 112 में तैनात सिपाही संतोष अरुण ने एसएसपी गोरखपुर गौरव ग्रोवर पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी। इसको संज्ञान लेते हुए महराजगंज के एसपी सोमेंद्र मीणा ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच का निर्देश दिया है। 

जानें पूरा मामला 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिपाही संतोष अरुण ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि डॉ. गौरव ग्रोवर और डॉ.अनूज सरकारी एक साथ ही एमबीबीएस की पढ़ाई किए हैं। जबकि, जानकारी रखने वाले कई लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई।

इसके बाद उसने पोस्ट हटा दी थी। लेकिन महराजगंज एसपी तक बात पहुंच गई।

स्क्रीनशॉट के आधार एसपी महराजगंज ने सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिये हैं।