

जनपद में निजी स्कूलों के मनमानी और लूट तंत्र के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जनपद में निजी विद्यालयों के मनमानी, पढ़ाई के नाम पर धन उगाही के खिलाफ जनपद के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम से शिकायती पत्र सौंपा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज्यपाल से शिकायत करते हुए कहा है कि जनपद के सभी स्कूलों में नये सत्र का प्रारम्भहो चुका है। निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुके हैं एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया है।
वे न सिर्फ लगातार मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं बल्कि अपनी बतायी गयी दुकानों से ही किताबें और यूनिफॉर्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। यही नहीं किसी कारण वस विद्यालय में फीस जमा करने में विलंब होने पर छात्रों की बच्चों के बीच खड़ा कर के बेइज्जत भी किया जाता है।
इस भीषण महंगाई में जहाँ एक तरफ अभिभावकों के लिए अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताणना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धान्तों के अनुकूल है।
कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरकुश और शोषक प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है एवं आपसे मांग करती है कि इस लूटतंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस, किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिए एक न्यायोचित एवं छात्रहितकारी नियमावली अविलम्ब बनाया जाए ताकि पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों और छात्रों का प्रताड़ना कम हो सके।
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, शरदेन्दु पांडेय,ह्रदय पांडेय,विनोद सिंह,संदीप कन्नोजिया,अम्बरीश शाही,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।