Maharajganj: सिसवा में CMO ने किया सीएचसी का निरीक्षण, लगाई फटकार

महराजगंज जनपद सिसवा बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अचानक सीएमओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ कमियां पाए जाने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी को फटकार भी लगाई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2024, 9:08 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार: स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर गुरुवार को अचानक सीएमओ (CMO) ने निरीक्षण किया। सीएमओ ने औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) कर अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही प्रभारी चिकित्साधिकारी को इमरजेंसी ड्यूटी का समय बढ़ाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

यह मिली कमियां 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत शुक्ला व अपर चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने पहले उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। उसके बाद वार्ड और परिसर का भी जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल मे मरीजों की काफी भीड़ थी। इस पर सीएमओ ने कहा कि इस अस्पताल पर चिकित्सकों की संख्या कम है, मरीजों की संख्या को देखते हुए और चिकित्सकों की नियुक्ति की आवश्यकता है।

उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ ईश्वरचंद विद्यासागर को अस्पताल परिसर व वार्डों मे साफ-सफाई रखने और मरीजों के लिये हर समय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ एमरजेंसी ड्यूटी का समय बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान डॉ मृत्युंजय गुप्ता, शैलेश पांडेय, सुरेश राय सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/