महराजगंजः रामनगर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव संपन्न, जानें कौन बना नवनिर्वाचित प्रधान
महराजगंज जनपद के फरेंदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा रामनगर में प्रधान की मृत्यु के उपरांत से ही यह पद रिक्त चल रहा था। सोमवार को उपचुनाव में नए ग्राम प्रधान का चयन हुआ। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: फरेंदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामनगर के ग्राम प्रधान अभय कुमार उर्फ सोनू की मृत्यु के बाद यह पद रिक्त था। त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में सोमवार को मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी दिव्या ने नामांकन किया। ग्रामवासियों की आपसी सहमति के कारण किसी अन्य ने नामांकन नहीं किया। इस कारण मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी दिव्या का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। एडीओ पंचायत रामकृष्ण ने बताया कि रामनगर के ग्राम प्रधान पद पर दिव्या ने नामांकन किया है। कोई अन्य नामांकन नहीं हुआ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सदस्य पद के उपचुनाव में करमहवां बुजुर्ग वार्ड 2 से रीना गुप्ता, छितही बुजुर्ग वार्ड 2 से शीला, महदेवा दूबे वार्ड 8 से उकसाना खातून व रामनगर वार्ड 5 से सुमन ने नामांकन किया है, जिसमें नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
यह भी पढ़ें |
फरेन्दा ब्लाक में आपके गांव के प्रधान को कितने मिले वोट, देखें हर जानकारी
रामनगर से ग्राम प्रधान पद पर मृतक ग्राम प्रधान की पत्नी दिव्या का निर्विरोध निर्वाचन होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामप्रकाश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रताप यादव, दिनेश यादव, सुनील चौरसिया, दिनेश चंद्रा, सीपी सिंह, साधुशरन आदि ने उन्हें बधाई दी।