महराजगंज में नहीं थम रहे अपराध, सिसवा बाजार में फिर टूटा घर का ताला, नकदी और जेवरात ले उड़े चोर, क्षेत्र देहशत

डीएन ब्यूरो

जनपद में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 17 इंदिरा नगर का है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


सिसवा बाजार (महराजगंज): जनपद में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती ही जा रही है। ताजा मामला सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 17 इंदिरा नगर का है। जहां कथित रूप से चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार का रात को सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 17 इंदिरा नगर निवासी मोहम्मदिन के घर से लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ फूर हो गया। 

इस मामले में गृहस्वामी की पत्नी ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

पीड़िता शबनम डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि उसके पति मोहम्मदिन विगत वर्ष से कुबैत में रह कर कमा रहे है यहां वो अपने दो बच्चों के घर में साथ रहती है। 
 
पीड़िता शबनम का आरोप है कि, वह 29 जून को बकरीद के दिन बच्चों के साथ अपने मायके निचलौल चली गई थी। 2 जुलाई रविवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर के अलमारी में रखे 2.5 लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात सहित घर के जरूरी कागज़ात को चुरा ले गए। 

सोमवार सुबह पड़ोसियों ने शबनम के घर का टूटा ताला देखा और तुरंत उसे फोन इसकी जानकारी दी। खबर सुनते ही शबनम घर पहुंची और वारदात की सूचना पुलिस को दी। 

सूचना पाकर सिसवा चौकी इंचार्ज अनघ कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। 

इस मामले में सीओ निचलौल अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है। हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे।

बता दें कि पिछले दो महीनों में ये चोरी की तीसरी घटना है। 










संबंधित समाचार