महराजगंज: शनिवार से लापता युवक का शव रोहिन नदी में मिला

महराजगंज में शनिवार देर शाम से गायब युवक का शव रोहिन नदी में उतराता 6 घंटे के बाद मिला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 September 2024, 6:40 PM IST
google-preferred

पुरन्दरपुर (महराजगंज) पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघुनाथपुर टोला करीमदारपुर के निकट स्थित रोहिन नदी में रविवार को एक गायब व्यक्ति के नदी में डूबने की आशंका पर पुलिस और एसएसबी की टीम लगातार सर्च अभियान में जुटी थी। सोमवार की दोपहर के करीब नदी किनारे उतराता शव पुलिस ने बरामद किया जिसकी शिनाख्त परशुराम के रूप में हुई है।

मछली पकड़ने निकला था युवक 

परिजनों के मुताबिक शनिवार शाम को ग्राम पंचायत रानीपुर निवासी परशुराम पुत्र विपत उम्र 45 वर्ष रोहिन नदी में मछली पकड़ने गया था। परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह तक घर नही लौटने पर काफी खोजबीन किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एसएसबी की टीम ने लापता युवक की रोहिन नदी में रविवार को घण्टों देर शाम तक तलाश की लेकिन उसका कहीं भी पता नही चल सका। अगले दिन सोमवार को भी टीम ने घंटो त्रिमोहानी पुल तक सर्च अभियान किया।

दोपहर बाद करीब पौने एक बजे तक सूचना मिला कि रघुनाथपुर टोला कुड़ियहवा के पास शव उतराता हुआ मिला है। सूचना पाकर मौके पर मौजूद एसएसबी की टीम ने शव को नदी से बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।