महराजगंज: भाजपा नेताओं ने बलिदान दिवस पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बैठक कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की औऱ उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूरी खबर..

बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता
बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा में भाजपा नेता


महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा सिसवा कस्बे में मंगलवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर डा. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर बलिदान दिवस मनाया गया औऱ उनके दिखाये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। 

बलिदान दिवस का आयोजन महामंत्री रामेश्वर जायसवाल के आवास पर आयोजित किया गया। इस मौके पर रामेश्वर जायसवाल व मनीष शर्मा ने कहा कि डा, मुखर्जी ने देश को एक सूत्र में बांधने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। उन्होंने कश्मीर को भारत से अलग करने का विरोध किया था।

वक्ताओं ने कहा कि 1953 में मुखर्जी को गैरकानूनी तौर से कश्मीर में घुसने के प्रयास के कारण 11 मई को गिरफ्तार किया गया और 23 जून 1953 को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनका बलिदान बेकार नही। इस मौके पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में अंशुमान पाण्डेय, मदन राजभर, विश्वजीत चौबे, राकेश कुमार कनौजिया, दिनेश पाण्डेय, श्याम नारायण पाण्डेय, राकेश दुबे, अनिल कुमार मद्धेशिया, नीरज चौधरी, राजन चौधरी, नुरुलहक आदि लोग उपस्थित रहे।
 










संबंधित समाचार