आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में महराजगंज लगातार दूसरी बार बना प्रदेश में चैंपियन

महराजगंज जनपद ने आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में जुलाई के बाद अब अगस्त में भी प्रदेश में पहले पायदान पर अपना स्थान दर्ज कराया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2024, 8:46 PM IST
google-preferred

महराजगंजः महराजगंज पुलिस को माह अगस्त की मासिक रैंकिंग में आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण पर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। विगत जुलाई माह में भी जनपद महराजगंज आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में अव्वल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं कि थाने पर उपस्थित पीड़ित/शिकायतकर्ता के साथ अच्छा तालमेल एवं उनके साथ अच्छे से व्यवहार कर गुण-दोष के आधार पर उभय पक्ष के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें। गौरतलब है कि जनशिकायतों का निस्तारण आनलाइन किया जाता है, पोर्टल पर प्राप्त संदभों का एक निश्चित समय दिया जाता है, जिसे उन संदर्भों को नियत समयावधि के अन्तर्गत निस्तारण किया जाना अनिवार्य है।
ऐसे मिली उपलब्धि 
पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त संदर्भों की जांच हेतु जांचकर्ता अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर प्रकरण की निष्पक्ष एवं गुणवत्तापरक जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाती है। जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर शासन एवं पुलिस अधिकारियों के स्तर से प्राप्त समस्त संदर्भों का गहराई एवं निष्पक्ष जांच हेतु निरन्तर पर्यवेक्षण उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाता रहता है तथा पोर्टल पर प्राप्त संदर्भों की जांच आख्या प्राप्त होने पर जांच आख्याओं का भी गहनता से परीक्षण किया जाता है, जांच पुष्टिकारक न होने पर आईजीआरएस संदर्भ पुनः जांच के लिए सम्बन्धित अधिकारी को कड़े निर्देश के साथ वापस कर दिया जाता है।